छत्तीसगढ़ में अब पंचायत चुनाव की बारी , अधिसूचना जारी , तीन चरणों में होंगे मतदान, 30 दिसंबर से दाखिल किये जाएंगे नामांकन , देखे सूची 

0
14

रायपुर / छत्तीसगढ़ में अभी नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न नहीं हो पाई है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है | छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार की शाम अधिसूचना जारी करने के साथ चुनाव का पूरा ब्यौरा जारी कर दिया | प्रदेश में तीन चरणों में मतदान किया जाएगा | पहले चरण का मतदान 28 जनवरी, दूसरे चरण का 31 जनवरी और 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान किया जाएगा. मतदान के एक घंटे बाद ही मतगणना की जाएगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 6:45 से 2:00 बजे तक मतदान किया जाएगा. वहीं शेष प्रदेश में सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे |चुनाव के लिए नामांकन 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक दाखिल किये जाएंगे | 7 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी | वहीं 9 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है | 9 जनवरी को ही चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा |  देखे चुनावी कार्यक्रम का ब्यौरा :