VIDEO : ब्लैक मेलिंग से परेशान युवती ने अपने ऊपर मिटटी तेल छिड़कर की आत्मदाह की कोशिश , स्थिति गंभीर |  

0
6

मनोज सिंह चंदेल / 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थानाक्षेत्र में ब्लैक मेलिंग से त्रस्त हो युवती ने अपने ऊपर आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की | जली अवस्था में 112 की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रेफर किया गया | घटना समीपस्थ ग्राम आरी की है जहां 19 वर्षीय एक युवती ने दो युवकों के द्वारा लगातार ब्लैक मेलिंग किए जाने तथा  वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर युवती ने अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़कर आत्मदाह कर लिया | 

घटना की जानकारी मिलते ही 112 की मदद से अस्पताल लाया गया  जहां व अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में  पीड़ित युवती ने अपने बयान में ग्राम के ही 2 युवकों का नाम बताएं जिनके कारण उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया इस संदर्भ में बीएमओ डॉ चंद्र ने बताया कि युति 60% जली अवस्था में अस्पताल लाई गई थी जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया | फ़िलहाल पुलिस  युवती के बयान पर मामला दर्ज विवेचना कर रही है |  

https://youtu.be/jQkg3pjcdJw