जिन सीढ़ियों पर गिर गए थे मोदी, अब उनको तोड़ेगा प्रशासन | 

0
10

वेब डेस्क / हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो बहुत जोर शोर से वायरल हुआ था जिसमें वे कानपुर के गंगा नदी तट पर निरीक्षण करने के दौरान सीढ़ियों से गिर गए थे | अब उन सीढ़ियों को ही गिराने का फैसला प्रशासन ने किया है | प्रशासन ने फैसला लिया है कि अटल घाट की सीढ़ियों को तोड़कर अब उन्हें दोबारा बनाया जाएगा | इन सीढ़ियों पर पीएम के गिरने के बाद से राज्य प्रशासन की नजरें इन पर टेढ़ी हो गई थी | जिसके बाद माना जा रहा था कि कभी भी इनको गिराने का फरमान जारी हो सकता है और आखिरकार प्रशासन ने इनके गिराने का ऐलान कर ही दिया | 

आयुक्त सुधीर एम. बोबडे ने कहा कि घाट पर सीढ़ी की ऊंचाई असमान है | जिसे तोड़कर दोबारा से बनाया जाएगा | इस सीढ़ी पर कई लोग गिर चुके है |  इसलिए इसे तोड़कर नए तरह से जल्द से जल्द दुबारा बनाया जाएगा | इन सीढ़ियों को बनाने वाली कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि तनवीर ने कहा कि हम  आदेश मिलने पर इन सीढ़ी को तोड़ देंगे और उनका दोबारा निर्माण करेंगे |