रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का एसएसपी आरिफ शेख ने किया खुलासा , बेवफाई का बदला लेने आशिक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट | 

0
6

रायपुर / राजधानी रायपुर के गोदावरी नगर में दो सगी बहनों की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | मामले में खुलासा हुआ है कि बेवफाई का बदला लेने के लिए आशिक ने ही अपनी प्रेमिका की दरींदगी से हत्या कर दी। जबकि बीच बचाव करने आयी मृतिका की छोटी बहन को भी आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। दोहरे हत्या कांड का मुख्य आरोपी  सैफ मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है | वहीं दूसरा आरोपी गुलाम मुस्तफा पिता शेख़ अब्दुल कादिर चांदमारी पहाड़ किनारे जिला रायगढ़ का रहने वाल है वहीं तीसरा आरोपी नाबालिग है | 

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि मृतका मंजू की कुछ साल पहले ही रायगढ़ में सैफ खान के साथ दोस्ती हुई थी और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे । दोनों एक दूसरे को इतना पसंद करते थे कि दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। सैफ खान और मंजू दोनों एक साथ रायगढ़ में ही लिविंग में रहने लगे। जब इस बात की जानकारी मंजू के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने इसके लिये उसे बहुत डांट-फटकार लगायी और सैफ से बातचीत करने के लिये मना भी किया।इसके बाद युवती के घर वालों ने मनीषा को नर्सिंग के लिये उसकी छोटी बहन के साथ रायपुर भेज दिया गया। मंजू रायपुर में रहकर नर्सिंग करने लगी थी और सैफ से बातचीत बंद कर दी थी। इस बात से आरोपी काफी नाराज और परेशान रहने लगा। बेवफाई का बदला लेने के हत्या की खौफनाक प्लानिंग तैयार की। 

घटना के तीन दिन पहले मंजू ने टिक टॉक पर किसी अन्य लड़के के साथ एक वीडियो डाला था जिसे आरोपी सैफ ने देखा था तब उसी समय उसने मंजू को मारने का प्लान बनाया फिर अपने एक नाबालिग दोस्त और एक और आरोपी गुलाम मुस्तफा को पैसे देने की बात कहकर रायपुर ले आया | घटना के दिन उसने मंजू को फोन किया और मिलने की बात कही तब मंजू ने उसे हां कहकर मिलने बुला लिया. तभी बातचीत के दौरान विवाद हुआ और वहीं पर रखे तवा से पहले मंजू पर वार किया इसी बीच जब मनीषा बीच-बचाव के लिए आई तो दूसरे आरोपी ने मनीषा पर भी तवा से वार कर दिया |  तीसरा नाबालिग आरोपी मकान के बाहर रेकी कर रहा था |