तिब्बत में जमीन में उतर आया आसमान , लगातार घटते तापमान ने बिखेरी प्रकृति की अनुपम छठा , सैलानियों को हो रहा है स्वर्ग का एहसास , देखे वीडियों |

0
7

वायरल डेस्क / पहाड़ों पर ठंड का अदभुत नजारा देखने को मिल रहा है | बर्फ़बारी के कारण एक ओर पहाड़ों में दूध की चट्टानें नजर आ रही है , तो दूसरी ओर बादलों ने सड़कों पर डेरा जमा लिया है | इन दिनों तिब्बत का हर पल , हर पहर देखने लायक है | यहां प्रकृति ने ऐसी रंगत बिखेरी है कि जमीन पर स्वर्ग उतर आया है | सैलानी तो प्रकृति की अनुपम छठा देखकर फूलें नहीं समा रहे है | हर कोई इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा है | हमे भी एक दर्शक अजय नेगी ने तिब्बत के इस नजारे से रूबरू कराया | उन्होंने भी इस दृश्य को अपने कैमरे  में कैद किया था | उन्होंने बताया कि तिब्बत की पहाड़ियों में इन दिनों तापमान माईनस 10 डिग्री तक आ गया है | अब वो दिनों दिन घटता भी जा रहा है | उनके मुताबिक तापमान में आ रही गिरावट ने जमीन और आसमान को एक कर दिया है | 

https://www.youtube.com/watch?v=c7TvrVx9Wvo