छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ED की बड़ी कार्रवाई , 12 जगहों पर एक साथ मारा छापा  , 111 करोड़ के फर्जीवाड़े की चल रही है जांच | 

0
10

रायपुर / आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 12 जगहों पर छापेमारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई  की है | इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने जांच करने के लिए पहले ही केस दर्ज किया था।

केंद्रीय वित्‍तीय जांच एजेंसी ने दोनों राज्‍यों में डिफॉल्‍टर कंपनियों के 12 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि डिफॉल्‍टर कंपनी को उनके खाते में 111.29 करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए। हालांकि जिनके आवासों पर छापे पड़े हैं उन अधिकारियों ने अपना नाम शेयर करने से इंकार कर दिया। इस साल के फरवरी माह में दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा (EOW) द्वारा दर्ज मामलों के आधार पर ED ने मनी लांड्रिंग एक्‍ट के विभि‍न्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।