नई दिल्ली / दिल्ली के फ़िल्मिस्तान इलाके में रानी झांसी रोड के पास अनाज मंडी में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने इन मौतों की पुष्टि की है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को दिल्ली के सफदरजंग और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
इस हादसे में सैकड़ों लोगों को बचाया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है लेकिन बचाय कार्य अभी चल रहा है।
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अग्निकांड पर गहरा दुख जताया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘ बेहद दुखद खबर। दमकल विभाग के कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा है’। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है । फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है । इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी । आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची. हालांकि देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई ।
