.
वेब डेस्क / बेंगलुरु में इन दिनों भागवत गीता का डिजिटल संस्करण धूम मचा रहा है | आईटी सेक्टर और संचार क्रांति से जुड़े लोगो के हाथों में भागवत गीता का वो डिजिटल वर्जन है , जो वो बड़े गौर से सुन रहे है | हाल ही में एक भव्य समारोह में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने इसका विमोचन किया | इस मौके पर आईटी और डिजिटल सेक्टर के कई बड़े चेहरे मंच पर मौजूद थे | भागवत गीता के इस डिजिटल वर्जन में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से लेकर उनके संदेशों का समावेश किया गया है | भागवत गीता के तमाम अध्ययाय का हिंदी में बड़ा रोचक अनुवाद इस वर्जन में शामिल है | बताया जाता है कि प्रसिद्ध साधु-संतो और कथावाचकों के प्रसंगों और व्याख्या के आधार पर इसका हिंदी में अनुवाद हुआ है |
यह भी बताया गया कि भागवत गीता की मांग भारत से ज्यादा विदेशों में है | खासतौर पर कई मुस्लिम कंट्री में इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है | इसके अलावा ब्रिटेन , फ़्रांस , कनाडा , अमेरिका समेत कई लैटिन देशों में भी इसका इंग्लिश और उन देशों की मूल भाषाओँ में संस्करण स्कूलों और अन्य शैक्षणिक केंद्रों में उपलब्ध है | वहां भी बच्चों को चरित्र निर्माण और जीवन जीने की शैली के लिए इसकी पढाई कराई जाती है | भारत में पहली बार भागवत गीता का बोलता हुए संस्करण का लोकार्पण हुआ है | जल्द ही ऐसा ही संस्करण विश्व की कई भाषाओँ में उपलब्ध होगा | इस मौके पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि इस डिजिटल संस्करण से हर वर्ग , भाषा , समुदाय , जाति और धर्म के लोग भारतीय पुरातन सभ्यता , संस्कृति और अध्यात्म से परिचित हो सकेंगे |
