मनोज सिंह चंदेल /
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक सराफा दुकान में सोने की अंगूठी का डिब्बा पार करने वाले उठाईगीरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | दिलचस्प बात यह है कि जिस तिथि को उठाईगीरों ने सराफा दुकान में हाथ साफ किया था , ठीक एक माह बाद उसी तिथि को वे धर दबोचे गए है | पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद उन्हें गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन पूरा माल जब्त नहीं हो पाया | बताया जाता है कि यह गिरोह कई राज्यों में उठाईगिरी की वारदातों को अंजाम देता है | राजनांदगांव के अलंकार ज्वेलर्स में देखते ही देखते उठाईगीरों ने सोने की अंगूठी से भरा डिब्बा ही ले भागे थे | एक शख्स दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर जबकि उसका दूसरा साथी दुकान के भीतर दाखिल होकर आभूषणों का जायजा ले रहा था | राजनांदगांव के मुख्य मार्ग से दोनों ही आरोपी बाइक में सवार होकर भाग निकले थे | सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इनकी खोजबीन शुरू की थी |
बसंतपुर पुलिस को अलंकार ज्वेलर्स में उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने सफलता मिली है। मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपी संदीप कुमार पिता रमेश कुमार गुर्जर (28) ग्राम फफूंदा थाना घरखोदा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश और ललित कुमार पिता कर्मवीर सिंह गुर्जर (24) निवासी ग्राम मुजफ्फरा बागड़पुर थाना बाबुगढ़ छावनी जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है | दोनों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था |
पुलिस के मुताबिक बीते चार नवंबर 2019 को अलंकार ज्वेलर्स के संचालक राजेन्द्र कुमार चोपड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी । पीड़ित के मुताबिक शाम को एक युवक ज्वेलर्स में आया और देखने के बहाने अंगूठी सेट को उठाकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की फोटो आई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बीएस ध्रुव के निर्देशन, एसएसपी यूबीएस चौहान और सीएसपी एसएस शर्मा के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू, तकनीकी साखा प्रभारी भोला सिंह के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। विभागीय वाट्सअप ग्रुप में इस संबंध में मैसेज डाले गए। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान सूत्रों से पता चला कि उक्त दोनों युवकों के चेहरे से मिलते जुलते शक्ल के दो युवक एक बार फिर सदर लाईन में दिखाई दिए है । वे दोनों पहले की तरह ही ज्वेलर्स संचालकों से सोने की अंगूठी बेचने या गिरवी रखने के लिए चर्चा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने फौरन दोनों ही संदेहियों को अपने कब्जे में लिया | उनसे पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया । पुलिस ने बताया कि एक माह दोनों ही आरोपी मेरठ से राजनांदगांव पहुंचे थे । यहां उन्होंने एक स्थानीय होटल में कमरा किराये पर लिया था | मौका पाते ही उन्होंने दुर्ग के महाराजा चौक के पास एक बियर बार के सामने खड़ी काले रंग की पल्सर बाइक की चोरी की। इसी बाइक में सवार होकर वे अलंकार ज्वेलर्स पहुंचे और उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया।
