वेब डेस्क / आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की शुक्रवार की देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि उन्नाव रेप का इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि “जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई, उसकी कलरात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक। इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है। यू.पी. सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है।”
90% जलने के बावजूद एक किलोमीटर चली
गुरुवार को उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था | ग्रामीणों के मुताबिक 90 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली थी और मदद की गुहार लगाई थी | पीड़िता ने खुद ही पुलिस को फोन किया था और आपबीती बताई थी |
पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता को जलाने के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता के इलाज में मदद और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे |
