दंतेवाड़ा / हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा आरोपी कोर्ट में पेशी के लिए आया हुआ था | उसी दौरान पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट से फरार हो गया | घटना के बाद से आरोपी की तलाश में दन्तेवाड़ा की पुलिस सहित बीजापुर की पुलिस सरगर्मी से जुटी है |
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को हत्या के आरोपी संजय निषाद को पुलिस द्वारा हत्या मामले में सुनवाई के लये दंतेवाड़ा जिला न्यायालय लाया गया था | उसी वक्त आरोपी कोर्ट परिसर में पुलिस को चकमा देकर दीवार फांदते हुए फरार हो गया | फरार
आरोपी कैदी संजय निषाद दरअसल आरक्षक के पद पर पहले बीजापुर जिले में नौकरी कर
रहा था | जो कि बीजापुर जिले के नेमैड सीएएफ कैम्प में पदस्थ था | इस आरोपी पर अपने दो पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोप है |