
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है कि एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्र में सफा कर्मचारी जान जोखिम में डालकर सफाई कर रहे हैं । प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
संगठन के जिलाध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा ने कलेक्टर को दिए पत्र में कहा है कि एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र में सफाई कर्मचारी सीवर लाइन में 20 से 30 फिट नीचे तक जाकर काम करते हैं । सफाई कामगार बिना सुरक्षा के काम करने मजबूर हो रहे हैं, जबकि खुले हाथ से मैला उठाना प्रतिबंधित है । कुसमुंडा क्षेत्र में भी इसी तरह का काम कराया जा रहा है । इसकी शिकायत पहले जिला प्रशासन के अलावा, अनुसूचित जाति आयोग रायपुर, राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग को भी की गई है । संगठन ने सफाई कर्मचारियों की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कर्मचारियों को 150 रुपए मजदूरी हर दिन दी जा रही है, जबकि शासन ने 390 रुपए निर्धारित किया है । इसी तरह मेडिकल सुविधा भी नहीं दी जा रही है । इसे देखते हुए राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला संगठन ने प्रबंधन और लापरवाही बरतने वाले सफ ाई ठेकेदारों के खिलाफ मेनुअल स्वेजर एक्ट- 2013 के तहत कार्रवाई की मांग की है ।