
महाराष्ट्र में शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली | ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उद्धव ठाकरे समेत आधा दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाई बतौर मंत्री एकनाथ शिंदे ,सुभाष देसाई ,जयंत पाटिल ,छगन भुजबल ,बाला साहब थोरात ,नितिन राउत ने शपथ ली | शपथ ग्रहण के पहले दौर में शिवसेना ,एनसीपी और कांग्रेस तीनो ही दलों के दो -दो मंत्रियों ने शपथ ली | शपथ ग्रहण खत्म होते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्री परिषद् की बैठक ली |
महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को नया इतिहास रचा गया | एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली | मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तीनों दलों के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे | इसमें कमलनाथ, अहमद पटेल, पृथ्वीराज चव्हाण जैसे दिग्गज नेता शामिल रहे | कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मंच पर मौजूद थी | इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संजय राउत, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी समारोह स्थल पर मौजूद थे |