नाराज गजराजों ने किया किसानों की फसल चौपट ,घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में 25 हाथियों का दल कर रहा विचरण

0
8

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ |  वन मंडल रायगढ़ में हाथियों का साल भर विचरण होता है। इन दिनों करीब 25 हाथियों का दल घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है। जहां आज तडक़े नाराज गजराजों ने कया के जंगल से निकल कर खेतों में घुस गए और यहां लगभग नौ से दस किसानों के फसल को अपने भारी भरकम पैरों से रौंद कर बर्बाद कर दिया। मामले की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने वन अमला को इसकी सूचना दी। तब वनकर्मी मौके पर पहुंच कर नुकसान कर आंकलन कर मुआवजा की कार्रवाई करने में जूट गए हैं । 


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र घरघोड़ा के कया क्षेत्र के जंगल में करीब 25 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है । जहां आज तडक़े करीब चार बजे जंगल से निकल कर हाथियों का दल गांव के करीब खेतों में पहुंच गया और यहां लगे फसल को अपने भारी भरकम पैरों के तले रौंदने के अलावा फसल को खाया भी। बताया जा रहा है कि कृषक सुरेश मिंज का लगभग साढ़े सात एकड़ फसल के अलावा लगभग दस किसानों के फसल को नुकसान कर दिया। मामले की जानकारी जब ग्रामीणों के माध्यम से वन अमला को लगी, तो वनकर्मी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन करने में जूट गए हैं। इसके बाद मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी । 

ग्रामीणों के दहशत का माहौल

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25 हाथियों का दल कया जंगल में विचरण कर रहा है। ऐसे में रात के समय गंाव में हाथियों के पहुंच जाने का भय अब उन्हें सताने लगा है। बताया जा रहा है कि हाथियों की मौजूदगी के कारण ग्रामीण जंगल की ओर जाने से कतरा रहे हैं। वहीं ग्राम कया के अलावा आसपास के अन्य गांव में भी हाथियों का दहशत देखने को मिल रहा है।

क्या कहते हैं प्रभारी रेंजर

  इस संबंध में घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर चित्तराम राठिया का कहना था कि हाथियों का दल कया के जंगल में है और हाथियों ने किसानों का फसल नुकसान किया है। उसका आंकलन किया जा रहा है। इसके बाद आगे की मुआवजा कार्रवाई की जाएगी।