भूपेश कैबिनेट के फैसले को लेकर पूर्व कलेक्‍टर ओपी चौधरी ने उठाए सवाल |

0
7

    भूपेश कैबिनेट के फैसले को लेकर पूर्व कलेक्‍टर व भाजपा के प्रत्‍याशी रहे ओपी चौधरी ने  सवाल उठाए हैं । ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा उन्‍हें सीधे कैसे डिप्‍टी कलेक्‍टर बनाया जा सकता है । बता दें कि शनिवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक में स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाने का फैसला लिया है । 

ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ‘मेरे व्यक्तिगत विचार: मैं आदरणीय महेन्द्र कर्मा जी का बहुत सम्मान करता हूं । कर्मा जी के बाद उनके परिवार से विधायक रहे, नगर पंचायत अध्यक्ष हैं, जिला पंचायत में भी प्रतिनिधित्व है, लोकसभा में भी उनके परिवार से चुनाव लड़ा गया । ये सब अपनी जगह है, लेकिन अब उनके एक पुत्र को कांग्रेस सरकार ने सीधा डिप्टी कलेक्टर बना दिया है । कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि कर्मा परिवार को लोकसभा की टिकट की दावेदारी से रोकने के लिये कांग्रेस ने तुष्टिकरण का यह कदम उठाया है । यदि कर्मा जी होते तो शायद वो अपने बेटे को काबिलियत के आधार पर कलेक्टर या डिप्टी कलेक्टर बनाना पसंद करते न कि तुष्टिकरण की राजनीति के तहत । बेहतर होता कि कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करके लाखों युवाओं के साथ अन्याय करने के बजाय कर्मा जी के परिवार के आर्थिक सुरक्षा हेतु अनुकम्पा का कोई अन्य उपाय करती । इस परिवेश में मेरे मन में कुछ सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें सार्वजनिक करना मैं अपना धर्म समझता हूं ।