आठ साल बाद खुला नगर निगम का पिटारा ,नालियों से निकल रहा गंदगी का अम्बार 

0
9

गेंदालाल शुक्ला 

कोरबा । मुख्य सचिव आर पी मण्डल के निर्देश के बाद 25 नवंबर से नगर पालिक निगम कोरबा ने महा-स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है। नालियों से
गंदगी का अम्बार निकल रहा है। अभियान की मानिटरिंग कलेक्टर किरण कौशल और निगम आयुक्त राहुल देव स्वयं कर रहे हैं। निगम और जिला प्रशासन ने तमाम अधिकारी सुबह पांच बजे से इस अभियान की सफलता के लिए पसीना बहा रहे हैं।


सोमवार से नगर निगम क्षेत्र में महा-स्वच्छता अभियान आरंभ हुआ है।विभिन्न वार्डों में सड़कों-गलियों की रूटीन सफाई के अलावे स्लेब से ढंककर रखी गयी नालियों को खोला जा रहा है। नालियां बनाम निगम का पिटारा खुुल रहे हैं, तो वर्षों से उनमें भरी गंदगी का अम्बार बाहर निकल रहा है। याद रहे कि पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा के कार्याकाय में लगभग आठ साल पहले शहर की सभी नालियों को स्लेब लगाकर ढंक दिया गया था। तब से लेकर अब तक एक भी बार इन नालियों को नहीं खोला गया था। वार्ड के नागरिक बताते हैं कि स्लेब लगाते समय कहा गया था कि इन्हें समय-समय हटाकर नालियों की सफाई की जायेगी। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। 

बहरहाल विशेष अभियान से सही, नालियों की बेहतर सफाई हो रही है। लेकिन इसके साथ ही सफाई ठेक ों की जांच की जरूरत भी नागरिक बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि नालियों में जब से स्लेब लगाया गया है तब से लेकर अब तक सफाई ठेके के भुगतान की जिला प्रशासन को जांच करानी चाहिये और नागरिकों  को बताना चाहियें कि आठ वर्षों में नाली सफाई का बिल बनाया गया है या नहीं? बिल बनाया गया है तो बिना सफाई किये गये भुगतान की रिकव्हरी की जानी चाहिये और अगर नालियों की सफाई नहीं करायी गयी, तो जन स्वास्थ से
खिलाड़ करने के लिए जिम्मेदार ओहदेदारों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।