उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार की पहल पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच व लोक रंग नाचा के सदस्यों ने ‘हर इतवार, डेंगू पर वार अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए रविवार को सुबह प्रभातफेरी निकाली और गीत-संगीत के साथ लोगों को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूकत किया। इस दौरान कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक खेला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। मंच की इस अनोखी पहल की सभी ने सराहना की और डेंगू को शहर से मुक्त करने का संकल्प लिया।
छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर यशवंत कुमार ने सराहनीय पहल करते हुए डेंगू बीमारी से शहर को मुक्त करने वृहद अभियान छेड़ा है। उन्होंने शुक्रवार को सभी संगठनों की बैठक लेकर डेंगू बीमारी की रोकथाम में सहयोग की अपील की। उनके आह्वान पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच व लोक रंग नाचा ने रविवार को गौशालापारा में अभियान चलाया। इसके तहत रविवार को सुबह 6 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी गौशाला चौक से प्रारंभ होकर मोहल्ले के गली-कूचे से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान अनेक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। लोगों को गीत-संगीत के माध्यम से डेंगू बीमारी के फैलने के कारणों व इससे बचने के उपाय की जानकारी दी गई। जिस तरह से लोकरंग नाचा के कलाकारों ने नाच-गाकर गीत संगीत के माध्यम से जानकारी दी, उसका प्रभाव भी लोगों पर देखा गया। सभी ने मंच की इस अनोखी पहल की सराहना की और डेंगू बीमारी से लडऩे का संकल्प लिया। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल के नेतृत्व में चले इस अभियान में निगम उपायुक्त पंकज मित्तल सहित हुतेंद्र शर्मा, लच्छू बेहरा, संजय जायसवाल, नंदकिशोर बेहरा, दीनानाथ जायसवाल, विश्वनाथ बेहरा, लखनलाल चौहान, गौरव, योगेश, निर्मल, जवाहर सिंह चौहान, ऋतिकेश चौहान, शेखर मिरी, शम्भू, संतोष, विनय, द्विवेदी, प्रेरणा देवांगन, जितेंद्र देवांगन, निकू, लेखनी साहू, उमा बहिदार, शोभा सिंह, लक्ष्मी सिंह, डोली गोस्वामी, निहारिया यादव,सृष्टि मिश्रा, छोटी गोस्वामी, प्राची, मोहनी, अविनाश मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, सबिया, निहारिका, आशा चंद्रा, शशि भट्ट सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
कमला नेहरू उद्यान व बापू नगर भी पहुंचे
मंच के संयोजक अग्रवाल ने बताया कि गौशाला पारा में प्रभातफेरी के बाद लोकरंग नाचा के कलाकारों के साथ हमारी टीम कमला नेहरू उद्यान पहुंची। वहां बड़ी संख्या में बच्चे व शहरवासी थे। वहां हमने नुक्कड़ नाटक किया और डेंगू से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों को डेंगू बीमारी को शहर से भगाने का संकल्प दिलाया। उसके बाद टीम बापू नगर भी पहुंची, जहां विधायक प्रकाश नायक, सहायक कलेक्टर संबित मिश्रा ने इस अभियान का शुभारंभ किया। वहां भी नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान डेंगू के कारण व बचाव से संबंधित पाम्प्लेट व दवा का भी वितरण किया गया। इस अभियान श्याम मंडल का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।