वायरल डेस्क / शराब दुकान में पैसे लेकर बोतल खरीदने के लिए पहुंचे ग्राहक को दुकानदार ने बैरंग लौटा दिया | इस बात से नाराज ग्राहक ने डायल 100 को फोन कर मौके पर बुला लिया | दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद की आशंका को देखते हुए मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम उस समय हैरत में पड़ गई जब उसे पता पड़ा कि ग्राहक और शराब ठेकेदार के बीच करीब का नाता है | ठेकेदार ने खासतौर पर अपने पोते को शराब ना बेचने की हिदायत दी है | इसके चलते सेल्समेन ने रकम चुकाने के लिए तैयार होने के बावजूद ग्राहक को शराब नहीं दी | दरअसल इस दुकान का ठेकेदार श्याम बिहारी गुप्ता है , जबकि ग्राहक सचिन , पिता का नाम उमाशंकर गुप्ता है | शराब ठेकेदार और ग्राहक के बीच दादा और पोते का रिश्ता है | शराब ठेकेदार अपने पोते की शराब की लत को लेकर बेहद परेशान है | बताया जाता है कि शराब दुकान खुलते ही पहला ग्राहक उनका पोता है , मामला यही तक सीमित नहीं है , दुकान बंद करते वक्त भी आखिरी ग्राहक उनका अपना ही पोता होता है | ऐसा नहीं है कि पोता बगैर रकम चुकाए शराब की मांग करता है , वो आम ग्राहकों की तरह बगैर डिस्काउंट बोतल खरीदता है |
कई दिनों तक पोते को अपने दादा से कोई शिकायत ना थी | लेकिन पोते को शराब की लत ऐसी पड़ी कि दिन-रात वो नशे में धुत्त रहने लगा | उसकी हालत को देखते हुए श्याम बिहारी गुप्ता ने उसे किसी भी सूरत में शराब ना देने की हिदायत अपने कर्मियों को दी | दादा के फरमान से पोता सचिन दो चार दिन तक परेशान रहा | लेकिन उसने इसका भी तोड़ निकाल लिया | शराब दुकान में दस्तक देने वाले परिचित और गैर परिचित ग्राहकों को रकम देकर वो अपने लिए शराब का बंदोबस्त कर लिया करता था | इसकी खबर जब श्याम बिहारी गुप्ता को लगी , तो उन्होंने अपने पोते की इस कवायत पर भी पाबंदी लगा दी | अब जब पोते को कही से भी शराब नहीं मुहैया हो पा रही है , तो उसका गुस्सा अपने दादा पर फूट रहा है | शराब मुहैया कराने के लिए सचिन ने सेल्समेन से कई बार मिन्नते की | जब सेल्समेन ने उसकी एक ना सुनी तब उसके रवैये से नाराज सचिन ने डायल 100 को मौके पर बुला लिया | पुलिस टीम को जब हकीकत पता पड़ी , तो उनकी हंसी का ठिकाना नहीं रहा | घटना उत्तरप्रदेश शाहजहांपुर जिले के खुटार इलाके की है |