भारत ने 347 रनों पर की अपनी पहली पारी घोषित, 9 विकेट गंवाकर टीम इंडिया ने हासिल की 241 रनों की बढ़त , दूसरी पारी में भी बांग्लादेश पस्त, 2 रन पर गिरे 2 विकेट

0
11

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी घोषित हो चुकी है | यहां टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 347 रन बनाए जब विराट ने पारी घोषित कर दी | टीम को बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त मिली है | दूसरे दिन 174 रनों के बाद से भारतीय टीम ने खेलना शुरू किया था | इस दौरान विराट और रहाने क्रीज पर जमे थे | रहाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो विराट का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और तुरंत की कैच आउट हो गए | बांग्लादेश की तरफ से अल अमीन और इबादत ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए |

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गंवा कर 2 रन बनाए हैं.