इंदौर | लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को पंचायत सचिव के घर पर दबिश देकर बड़ा खुलासा किया है । बताया जा रहा है कि लोकायुक्त ने सचिव के पास से 1 करोड़ की संपत्ती का खुलासा किया है । छापेमार कार्रवाई के दौरान सचिव के घर से अब तक करीब 4 लाख नगद 15 तोला सोना बरामद किया गया है । फिलहाल कार्रवाई जारी है साथ ही आशंका जताई जा रही है कि बड़ा खुलासा हो सकता है । उस पर अब आय से अधिक संपत्ति होने का मुकदमा कायम हो गया है। मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस को सूचना मिली थी कि अत्याना गांव सचिव योगेश दुबे के पास आय से अधिक संपत्ति है ।
जानकरी के मुताबिक योगेश दुबे ने 1997 से ग्राम विकास विभाग में काम करना शुरू किया था । पुलिस को उसके पास से 4.15 लाख नकद, बैंक खाते में 12.45 लाख रुपये, आधा किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं । उसके पास से दो मकान, पांच दुकानें और करीब आठ एकड़ जमीन होने की भी जानकारी सामने आई है । दुबे पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।