गरियाबंद | प्रशासन की सख्ती से नाराज किसानों ने आज जमकर हंगामा किया । इस दौरान किसानों ने सड़क पर धान फेंककर अपनी नाराजगी जताया । व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा चिल्लर धान नही खरीदने से नाराज किसानों ने अपने गुस्से का इजहार किया ।समर्थन मूल्य खरीदी शुरू होने से पहले किसान अपनी दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए चिल्हर धान को बेचने बाजार लेकर आए | लेकिन यहां व्यापारियों ने धान खरीदने से साफ इंकार कर दिया | व्यापारियों ने तख्ती लगाकर कर 15 फरवरी तक खरीदी बन्द करने का निर्णय लिया हुआ है |
बता दें कि प्रशासन की सख्ती के कारण दुकानदारों ने धान नही खरीदने के दुकानों के सामने बोर्ड लगाए हैं, झाखरपारा गांव के साप्ताहिक बाजार में आज किसानों ने धान फेंक दिया । प्रशासन की सख्ती के बाद गल्ला व्यापारियों ने चिल्हर खरीदी बन्द कर दिया है, फिलहाल किसानों द्वारा धान फेंकरने के बाद मौके पर देवभोग पुलिस पहुंची है और किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में अवैध धान संग्रहण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, प्रदेश से अब तक काफी मात्रा में धान को जब्त किया गया है, जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा है । वहीं किसान धान बेंचकर अपनी रोजमर्रा की चीजें खरीदते हैं, जिससे उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं सरकार इस साथ 1 दिसंबर से धान खरीदी किए जाने का ऐलान किया गया है ।