बाजीगिरी और राजनैतिक दूरदर्शिता की दक्षता को लेकर सोशल मीडिया में छा गए अमित शाह ,कही तस्वीरों को शेयर कर तो कही कार्टून के जरिए अमित शाह की सूझबूझ की तारीफ ही तारीफ  

0
24

 शनिवार की सुबह जैसे ही यह खबर लोगो को मिली की महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना के अरमानो पर पानी फेर दिया है ,वैसे ही ट्विटर इंस्टाग्राम ,वाट्सअप और फेसबुक में शिवसेना पर कटाक्ष करने वालो की लंबी लाइन लग गई | सबसे पहला तंज बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कसा उन्होंने टिवटर पर लिखा कि  रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है | फेसबुक में सैकड़ो लोग ने कमेंट किया कि विश्वनाथ आनंद ने भी अमित शाह के साथ शंतरज खेलने से इंकार कर दिया है | कई लोगो ने उद्धव  ठाकरे और शिवसेना पर यह भी तंज किया कि ना खुदा मिला ना विसाले सनम | कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा कि शरद पवार जी तुसी ग्रेट हो | मध्यप्रदेश के पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओ ने  लिखा कि महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनम । ना इधर के रहे ना उधर के । कांग्रेसी नेता रणदीव सुरजेवाला ने कहा कि  मुझे मत देखो यूँ उजाले में लाकर,सियासत हूँ मैं, कपड़े नहीं पहनती। इसे कहते हैं जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी। उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि पाप के सौदागर | 

सोशल मीडिया में एक से बढ़कर तंज , कटाक्ष और  आलोचनात्मक टिप्पणी  दिन भर ट्रेंड करते रही | इस दौरान बीजेपी नेता अमित शाह की तारीफ करने वालो की बाढ़ लगी रही | कही कार्टून के जरिए तो कही उनकी तस्वीरों को शेयर कर लोगो ने उनकी राजनैतिक दूरदर्शिता और सूझबूझ की जमकर तारीफ की | महाराष्ट्र में NCP और बीजेपी गठबंधन वाली सरकार के अस्तित्व का श्रेय सिर्फ मोटा भाई को दिया गया |  शनिवार की सुबह जब लोगों को अपने घरों में अखबार मिले तो उनमें शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बताया गया था | उद्धव के मुख्यमंत्री बनने की बड़ी खबरें ज्यादातर हिन्दी-अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने पर प्रमुखता से छपी थी | कुछ अखबारों ने जहां इसे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के फैसले के रूप में बताया था, वहीं कई ने हेडिंग में सीधे तौर पर उद्धव के अगले सीएम होने की बात लिखी | लेकिन अभी कई लोगों ने अखबार खोला भी नहीं था कि ये खबर बदल गई | सुबह जिन लोगों ने अखबार और टीवी एक साथ देखना शुरू किया, उन्हें अखबार की खबर टीवी से मैच होती नहीं दिखी | क्योंकि टीवी पर सुबह-सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे |  शुक्रवार की शाम तक एनसीपी पार्टी शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही थी |  सुबह होते ही बीजेपी के साथ सरकार बना ली |  बीजेपी के समर्थक और देश के राजनीति को करीब से देखने वाले महाराष्ट्र में सरकार की गठन का पूरा श्रेय देश के गृहमंत्री अमित शाह को दे रहे हैं |  सोशल मीडिया पर काफी मजेदार मीम्स लोगों के द्वारा अमित शाह के उपर शेयर हो रहे हैं |