राज्य सरकार ने राजधानी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनाने की मंजूरी दे दी है। यह मध्य भारत का सबसे बड़ा जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क होगा। सराफा कारोबारियों में इसे लेकर काफी खुशी है। कारोबारियों ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार मानते हुए उनका सम्मान करने का फैसला लिया है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रह्लाद सोनी और सह सचिव अनिल कुचेरिया ने बताया कि 26 नवंबर सुबह 10.30 बजे सदर बाजार स्थित महावीर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सीएम का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर का सराफा बाजार देश के 20 प्रमुख सराफा बाजारों में से एक है। महानगरों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त ज्वेलरी पार्क बनने से मुख्य सराफा बाजार पर व्यवसायिक व असुविधाजनक भार कम होगा। छत्तीसगढ़ से व्यापारियों को एग्जीबिशन में खरीदारी करने महानगर जाना पड़ता है। इस वजह से शासन को राजस्व की कमी होती है। लेकिन, जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के ऊपर बड़ा हॉल बनाकर उसे सराफा संबंधी या दूसरे कार्यों के लिए आरक्षित कर दिया जाता है तो सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। ज्वेलरी पार्क से निश्चित तौर पर सरकार के राजस्व और राशि, दोनों में वृद्धि होगी। इन सुविधाओं के चलते छत्तीसगढ़ सराफा की न केवल देशभर में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शाख मजबूत होगी |