नक्सलियों द्वारा लगाए IED के चपेट में आने से दो मजदूर घायल ,हालत गंभीर ,नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को किया आग के हवाले 

0
20

कांकेर | सड़क निर्माण में लगी पोकलेन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है । घटना की जानकारी के बाद बीएसएफ और पुलिस की टीम मैके पर पहुंच गई । नक्सलियों द्वारा आगजनी मामले में ठेकेदार को पुलिस ने जिम्मेदार ठहराया है । पुलिस का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य की सूचना नहीं दी। अगर पहले से जानकारी होती तो पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की होती । इस घटना की जिम्मेदारी माओवादियों की उत्तर बस्तर डिवीजन एरिया कमेटी ने ली है । बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़े झाड़कट्टा से रामपुर तक सड़क निर्माण कार्य का ठेका कोरबा के ग्लोबल कन्स्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार नरेश वर्मा को दिया गया है । इस काम को पेटी ठेकेदार अरमान कुमार द्वारा किया जा रहा था । निर्माणाधीन सड़क पर मेंड्रा आगे नदीचुआं के पास रामपुर मार्ग पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था । लेकिन शाम तक पोकलेन का डीजल खत्म हो गया तो ठेकेदार मौके पर ही छोड़ कर चले गए थे । रात में कथित नक्सलियों ने पोकलेन के नीचे बांस की लकड़ी डालकर उसमे आग लगा दी और मौके पर पर्चा छोड़कर फरार हो गए ।

वही दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र के पुस्पाल से बोदली बनने वाली सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED बम की चपेट में आकर दो ग्रामीण मजदूर घायल हो गए | घायल मजदूर रिश्ते में भाई है, जिनमें से जगदीश गंभीर रूप से घायल है, उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है | वहीं उसके भाई मानू को भी चोट आई है | दोनों को एंबुलेंस के जरिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है |