उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। दो अलग-अलग मामलों में जहां बरमकेला पुलिस ने बोलेरो वाहन से शराब तस्करी करते हुए एक व्यक्ति से लगभग 8 हजार रुपए मूल्य की कच्ची महुआ शराब जब्त की है। वहीं सरिया पुलिस ने भी बड़ी मात्रा में महुआ शराब पकड़ा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डे के नेतृत्व में थाना बरमकेला के सउनि विजय गोपाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम लेंध्रा लक्ष्मीनारायण कर्ष के होटल के सामने मेन रोड पर मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बोलेरा वाहन जिसमें हमारा उद्देश है आपका सेवा करना लिखा है उसमें शराब की तस्करी की जा रही है। रेड कार्यवाही में एक सफेद बोलेरो क्र. सीजी 13यूए-3908 में आरोपी विजय सिदार पिता भागीरथी सिदार 32 साल निवासी कालाखूंटा थाना डोंगरीपाली शराब लेकर आते पकड़े जिसके पास से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8000 व बोलेरो गाड़ी जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 34(1)क (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
इसी तरह थाना सरिया प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुमार चंद्रवशी एवं हमराह स्टाफ द्वारा ओडिसा तरफ से पैदल कावंर में दोनो तरफ प्लास्टिक बोरी बांध कर शराब लेकर आते हुए दशरथ निषाद पिता जगतराम निषाद साकिन बडे नावापारा थाना सरिया को पकड़े । आरोपी से 27 लीटर अवैध हाथ भठ्ठी महुआ शराब किमती 5400 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(1)क (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।