अवैध धान मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई , एक करोड़ 55 लाख रुपए का धान जब्त

0
7

सूरज सिन्हा

बेमेतरा | छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले सीमावर्ती राज्यों के बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं । वे दूसरे राज्यों का धान छत्तीसगढ़ में लाकर अधिक समर्थन मूल्य पर खपाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन लगातार प्रशासन के हत्थे चढ़ रहे हैं । इसी कड़ी में बुधवार को बिचौलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । अवैध धान मामले में जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है ,  नवागढ़ एसडीएम डीआर डाहीरे  ने धान की अवैध तरीके से परिवहन करते दो कोचिए से 310 बोरी धान जप्त किया | ग्राम रमपुरा के कोचिया विशेषर पिता तानू राम वर्मा और शिवशंकर पिता रामसिंह वर्मा से धान जब्त किया गया ।

वही गरियाबदं  कलेक्टर श्याम धावड़े और जिला एसपी की टीम ने धान तस्करी करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई और अलग—अलग इलाके से एक करोड़ 55 लाख रुपए का धान जब्त किया है । निगरानी टीम ने 15386 बोरा धान जब्त किया है। बताया जा रहा है कि निगरानी टीम ने ढोररा, भरवामुड़ा, तेतलखुंटी, चिचिया और बरबहली इलाके से 15386 बोरा धान जब्त किया है। वहीं, अकेले तेतलखुंटी में एक ही जगह से 10 हजार बोरा धान जब्त किया गया है। यहां ओडिशा से लाकर धान डंप किया गया था । वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बिचौलियों और धान तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है | प्रशासन की टीम ने मंगलवार को 6000 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। इसे मिलाकर प्रदेश में अब तक 46 हजार 554 क्विंटल धान जब्त किया गया है।