वन्यप्राणियों के लिए सुरक्षित विचरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग  

0
9

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा। कोरबा वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बालकोनगर के रहवासी इलाको में इन दिनों लोगो के दिल में दहशत घर कर गया है |  दहशत वन्यप्राणियो का. जी हाँ बालको में वन्यक्षेत्र को छूने वाले के आवासीय परिसरों में अक्सर खतरनाक वन्यजीवों की आमदरफ्त देखी जाती है |  आये दिन इन इलाको में भालू और हाथी जैसे खतरनाक वन्यप्राणियो के घुसपैठ की खबर मिलती है |  इसी विषय को लेकर आज बालकोनगर क्षेत्र के युवा कांग्रेसी पंकज सोनी के अगुवाई में संगठन के दुसरे नेताओ ने वनमंडल के आला अफसरों से भेंट की और वन्यप्राणियों के लिए सुरक्षित विचरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की |

उन्होंने इससे जुड़ा एक ज्ञापन भी वनमण्डल को सौंपा है |  पत्र में बताया गया है की बालको टाउनशिप में जंगली जानवरो के आमद से इलाके के लोगो में दहशत व्याप्त है |  आये दिन वन्यप्राणी कॉलोनियों में घुस रहे है |  लिहाजा वनमण्डल वन्यप्राणी और आम लोगो के सुरक्षा के उपायों पर ध्यान देते हुए जंगली जीवो के विचरण के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करे |  इस पूरे मामले पर पंकज सोनी ने बताया कि वनमण्डल कार्यालय ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है |