बेजा कब्जा को लेकर निगम की कार्रवाई हुई तेज ,लंबे समय से शहर में है बेजा कब्जा 

0
25

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ |  शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने तथा तेजी से बढ़ रहे बेजा कब्जा मामले में नगर निगम प्रशासन यातायात विभाग के साथ मिलकर शहर में कार्रवाई करते हुए लगातार ठेला, गुमटी एवं दुकानें हटा रहा है। लंबे समय से शहर के चारो ओर तेजी से बेजा कब्जा हो रहा था। इतना ही नहीं शहर के चौक-चौराहों से लेकर सडक़ों के किनारे बेजा कब्जा यातायात व्यवस्था को भी बिगाड़ रहा था और इस बेजा कब्जा के चलते कई बार सडक़ों पर जाम की स्थिति होनें के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी होते आ रही थी। निगम प्रशासन इस मामले में लंबे समय बाद गंभीर दिख रहा है और एक संयुक्त टीम बनाकर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बडी पहल कर रहा है।

इसी पहल के तहत आज से शहर के अलग-अलग इलाकों में निगम का दस्ता पुलिस टीम के साथ सक्रिय नजर आया और सडक़ों के किनारे दुकान बनाकर व्यवसाय करने वाले लोगों को हटाते हुए उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया। निगम के भूमि एवं बेजा कब्जा प्रभारी प्रतुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भी इन लोगों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन बार-बार चेतावनी के बाद भी बेजा कब्जाधारी अपना कब्जा नहीं हटा रहे थे और शहर की यातायात व्यवस्था की सुधार के लिए इन्हें हटाना जरूरी था। सडक़ों के चौड़ीकरण के बाद भी इनके किनारे तेजी से दुकान बनी हुई थी जिन्हें हटाकर शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है।