
भोपाल / इंदौर और भोपाल में सोमवार की शाम एक वीडियों ने तहलका मचा दिया | देखते ही देखते यह वीडियों इतना वायरल हुआ कि शहरों से लेकर गांव कस्बो के लोग उसे देखकर फब्तियां कसते रहे | दावा किया जा रहा है कि यह वीडियों पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का है , जो हनी ट्रैप सुंदरी श्वेता
स्वपनिल जैन के साथ रंगरेलिया मना रहे है | इस वीडियों ने राजनैतिक हलकों में खलबली मचा दी है | खासतौर पर बीजेपी के कई नेताओं की बोलती बंद है , हालांकि पार्टी के कई नेता ऐसे भी है जो इस वीडियों का लुफ्त उठा रहे है |
मध्यप्रदेश के कद्द्वार बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा हनी ट्रैप सुंदरी श्वेता स्वपनिल जैन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं वो जो बोल रहे हैं भाजपा में बवाल खड़ा कर सकता है | जानकारी के मुताबिक यह वीडियो भी श्वेता स्वपनिल जैन की टीम ने ही रिकॉर्ड किया था।लक्ष्मीकांत शर्मा मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले में आरोपी रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा और श्वेता एक दूसरे के काफी करीब हैं। दोनों बंद कमरे में मौज-मस्ती कर रहे हैं।

हालांकि करीब दो माह से इस वीडियों की चर्चा जोरो पर थी | लेकिन यह SIT के अलावा कुछ खास पत्रकारों के पास मौजूद था | हालांकि इतने दिनों बाद इसे किसने लीक और वायरल किया , इसका खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री शर्मा की शिनाख्ती बड़ी आसानी से हो रही है |
यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ इस वायरल वीडियो की और रिकार्ड बातचीत ना तो पुष्टि करता है और ना ही किसी तरह का दावा |
ये क्या कह गए लक्ष्मीकांत शर्मा :
वीडियों में लक्ष्मीकांत शर्मा कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब उन्होंने बैनर में मोदी का चेहरा लगा दिया तो शिवराज भड़क गए और कहने लगे कि यह चुनाव शिवराज के नाम पर है कि मोदी पर। श्वेता से उन्होंने कहा कि शिवराज बहुत बदमाश है यार। वो यही नहीं रुके , आगे उन्होंने कहा कि शिवराज की पत्नी भयंकर करप्ट है। मैं एक-एक की जन्मपत्री जानता हूं। अपना अनुभव बताते हुए शर्मा कहते है कि राजनीति में आदमी पहले अपना दामन बचाता है। ये शिवराज सिंह बहुत बड़े मतलबी हैं। राजनीति को तो वेश्या का रूप माना जाता है। जब तक संबंध है, तब तक हैं। राजनीति में सब भ्रष्ट हैं। आरएसएस वालों को भी महिलाएं नहीं मिलतीं तो लड़कों से ही संबंध बना लेते हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा कह रहे हैं कि मैंने व्यापमं का पूरा जहर पी लिया है। मैं चाहता तो एक मिनट में इनकी कुर्सी चली जाती थी लेकिन संगठन हमारी मां है, इसलिए मैंने जहर का पूरा घूंट पी लिया। इसके अलावा कई आपत्तिजनक बाते भी रिकार्ड हुई है |
फ़िलहाल इस वीडियों के सामने आने के बाद बीजेपी में हंगामे के आसार है | यह भी बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियों के बारे में SIT ने करीब महीने भर पहले लक्ष्मीकांत शर्मा को तलब भी किया था , लेकिन इस वीडियों को झुठलाते हुए उन्होंने इसे षड्यंत्र बताया था | यह कहकर उन्होंने SIT के समक्ष उपस्थित होने से भी इंकार कर दिया था | इससे पहले कि SIT खुद लक्ष्मीकांत शर्मा तक पहुँचती , यह वीडियों वायरल हो गया |