लॉस एंजेलिस ग्रैमी अवार्ड शो के दौरान चिली की प्रसिद्ध सिंगर मोन लाफ़र्ते हुई टॉपलेस | देखिये वीडियों | 

0
5

चिली की 36 वर्षीय प्रसिद्ध गायिका और गीतकार मोन लाफ़र्ते ने लॉस एंजेलिस में आयोजित ग्रैमी अवार्ड में रेड कार्पेट पर उस वक्त हड़कंप मचा दिया जब वो रेड कार्पेट में फोटो ग्राफरों के सामने अपना जैकेट उतार दी | उन्होंने ऐसा चिली के लोगो पर हो रहे अत्याचार और सरकार के विरोध प्रदर्शन के तौर पर किया |  मोन लाफ़र्ते ने जब जैकट उतारी, तो उनके सीने पर ‘En Chile torturan violan y matan’ लिखा था। जिसका मतलब  होता है, ‘चिली में वे अत्याचार, यौन उत्पीड़न और हत्या करते हैं।’ इस कदम से उन्होंने चिली में पुलिस की क्रूरता के ख़िलाफ़ ख़ामोशी से अपने समर्थन का इजहार किया |  

61वे ग्रैमी अवार्ड हिस्सा लेने पहुंची मोन लाफ़र्ते ने जब रेड कार्पेट पर चलना शुरू किया तब सबकी निगाहें उन पर टिकी हुई थी | चलते चलते मोन एक जगह ठहर गईं और उन्होंने अचानक काली जैकेट उतारी और अपनी ब्रेस्ट पर लिखा दिखाया- चिली में वे रेप, प्रताड़ित करने के साथ लोगों को मार रहे हैं |  चिली में लोग एक महीने से ज़्यादा वक़्त से सरकारी उपेक्षा और आर्थिक ग़ैरबराबरी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं | मोन लाफ़र्ते ग्रैमी अवॉर्ड में बेस्ट अल्टर्नेटिव एल्बम अवॉर्ड लेने आई थीं। 

चिली में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी है |  इनमें से पाँच की मौत सुरक्षा बलों के हाथों हुई है | चिली के लोगो द्वारा वहां के सुरक्षा बलों पर प्रताड़ना, रेप और हिंसा भड़काने के गंभीर आरोप लगाया हैं | बता दे की चिली में अब तक हुए प्रदर्शन में पुलिस की ओर से पेलेट गन के इस्तेमाल से  सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखें भी गंवा दी हैं | मोन लाफ़र्ते  इस अवॉर्ड को चिली के लोगों को समर्पित किया है। मोन ने इस अवॉर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है जिसमें उन्होंने लिखा है, ”मेरा शरीर मुक्त मातृभूमि के लिए आज़ाद है।” 

https://www.youtube.com/watch?v=HW81q2_Tel8&feature=youtu.be