गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। दशहरे की रात कुसमुंडा थाना के प्रेमनगर इलाके में घटित हुई बलवा के मामले में मुख्य आरोपी राकेश दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | राकेश इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था | पुलिस को राकेश की सरगर्मी से तलाश थी | इसके लिए टीम को अलग-अलग जिलों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर निर्देश मिले थे | मुख्य आरोपी के पकड़ में आने से पुलिस ने राहत की सांस ली है |
जानकारी के मुताबिक राकेश की गिरफ्तारी बिलासपुर के जयरामनगर से की गई है | वह वहां रहकर मजदूरी का काम कर रहा था | बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस लंबे वक्त से राकेश के नजदीकी रिश्तेदारों पर नजर रखे हुए थे | इसी दौरान उन्हें राकेश के बुआ-फूफा की जानकारी मिली जोकि भिलाई में रहते है | पुलिस ने जब फूफा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने राकेश का ठिकाना बता दिया |
बहरहाल पुलिस राकेश को लेकर जिले के लिए रवाना हो गई है | आला अधिकारियों से पूछताछ के बाद ही इस मामले में और कई अहम खुलासे होंगे | गौरतलब है कि बीते दशहरे की रात घटित बलवे में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी | वही कई अन्य बुरी तरह जख्मी हुए थे | वारदात को अंजाम देने वाले नौ अन्य आरोपी जेल भेजे जा चुके है जबकि आखिरी और मुख्य आरोपी राकेश पुलिस को डेढ़ महीने तक चकमा देता रहा |