पति पत्नी में हुआ विवाद ,पति ने कर ली आत्महत्या, सालभर पहले हुआ था प्रेम विवाह |

0
10

        कोरबा में पति पत्नी के बीच हुआ विवाद ,पति ने फांसी लगाकर कर ली ख़ुदकुशी |  घटना की सूचना परिजनों ने रामपुर चौकी पुलिस को दी सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | फ़िलहाल मामले को विवेचना में लिया है |  

        जानकारी के मुताबिक कि पथर्रीपारा निवासी 26 वर्षीय चंदन सिंह गोड़ ने दो साल पहले बुधवारी निवास मधु पटेल से लव मैरिज किया था | चंदन और मधु दोनों के एक छह माह का बेटा भी है | चंदन सिंह गोड़ का परिवार हंसी खुशी चल ही रह था कि अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया |  जिसके बाद मधु अपने मायके चले गई | चंदन अपनी पत्नी को काफी मानने की कोशिश की और घर चलने को बोला , लेकिन वापिस नहीं आई |  इससे परेशान होकर अपनी जान देना मुनासिब समझा और घर पर म्यार में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली |