धमतरी | जिले में प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मनमोहा । कई स्कूलों में केक काटा गया। प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुईं। बच्चों ने स्कूलों में तरह-तरह के गेम्स खेलकर मस्ती की । धमतरी से सटे लोहरसी के गुरुकुल विद्यासागर विद्यालय में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंचाँदनी यादव (छात्रसंघ अध्यक्ष)विशेष अतिथि के रूप मे मीणाली देवांगन(छात्रा, आदर्श विद्यामंदिर पोटियाडीह) ,.प्रेरणा देवांगन एवं जानवी पटेल(छात्रा, एकेडमी ऑफ आर्ट्स पब्लिक स्कूल परसतराई)उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान पाठक गणेश्वर साहू में किया । बाल दिवस की शुभारंभ अतिथियो के द्वारा मां शारदा एवं नेहरू जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना और माल्यार्पण से हुआ ।
बाल दिवस पर विद्यालय में अनेक मनोरंजक कार्यक्रम एव खेलकूद का आयोजन किया गया । जिसमें रिलेरेश में प्रथम रली एवं नागेन्द्र द्वितीय गुनिता एवं नरेंद्र । मोती पिरोना में प्रथम कुणाल एव पलक देवांगन द्वितीय में दुलेश एव पलक साहू । कुर्सी दौड़ में नर्सरीस्तर पर प्रथम जीत सोनकर द्वितीय ओजस्वी साहू जोडीदौड में प्रथम दुलेश एव सौपनेश द्वितीय में कुणाल और भूपेश मेढक दौड़ प्रथम भुपेश व्दितीय कुणाल कमर पकड़कर कूदना प्रथम गांगेश और मोक्ष व्दितीय यशराज और तुलेन्द्र चम्मच दौड़ प्रथम भावना व्दितीय लोमश फल और सब्जी खेल प्रथम साक्षी व्दितीय मंजिता बाल्टी में बाल डालना प्रथम दीप्ती व्दितीय मंजिता चाइनीज चेकर प्रथम माही शांडिल्य व्दितीय.स्थान नागेंद्र नेताम ने प्राप्त किया । बालदिवस पर सभी छात्रों का खूब मनोरंजन किया गया । कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधान पाठक के आभार प्रदर्शन एवं बाल अतिथियों को भेंट देने से हुआ ।
इस दौरान चांदनी यादव ने बताया कि बाल दिवस स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर मनाया जाता है । बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है । जो आज बच्चे है वे कक्ल सफल किसान , वैज्ञानिक, डॉक्टर , वकील एवं देश को चलाने वाले नेता बन सकते है । बच्चों के निर्मल मुस्कान में ही देश का उज्ज्वल भविष्य है । उनके मन नाजुक एव संवेदनशील होते है । उन्होंने बताया कि माता पिता को अपने बच्चों के पालन पोषण के साथ साथ उनके मन को बातो को भी समझना चाहिए ।