सिनोस्पेयर के साथ एक पिकअप जप्त, तीन युवक गिरफ्तार 

0
8

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा । बालको नगर थाना पुलिस ने सिनोस्पेयर के साथ एक पिकअप को जप्त कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इन पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के राखड़ बांध से सिनोस्पेयर चोरी करने का आरोप है । 

https://youtu.be/Fw9Bh863NGk


पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि विद्युत मण्डल के गोढ़ी स्थित राखड़ बांध से तीन युवक आशीष कुमार, संगीत माली और रंजित सिंह कंवर सिनोस्पेयर की चोरी कर पिकअप क्रमांक सी.जी.12 ए पी 8268 में भरकर तस्करी के लिए निकले हैं । पुलिस ने सटीक सूचना पर गोढ़ी के निकट पुल पर पिकअप सहित तीनों युवकों को पकड़ लिया ।
पुलिस ने युवकों को सिनोस्पेयर परिवहन सहित आवश्यक दस्तावेज पेश करने के लिए धारा 91 के तहत नोटिस दिया। लेकिन आरोपी युवक दस्तावेज पेश नहीं कर सके । पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया । इनके अधिकार से चार टन 420 किलो वजन का एक लाख रूपये मूल्य का सिनोस्पेयर बरामद किया गया है ।