खेत में काटकर रखे गरीब किसान की फसल को टाँगी-लाठी के बल पर दबंगई दिखाते उठा ले गए पडोसी,पुलिस से शिकायत पश्चात जान से मारने की धमकी से दहशतजदा में पीड़ित परिवार

0
7

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा | एक गरीब किसान का परिवार अपने खून पसीने को सींचकर खेत में धान की फसल उगाता है । जब फसल तैयार हो जाता है तब किसान उत्साहित मन से फसल काटता है और एक दिन के लिए खेत पर छोड़ जाता है । लेकिन किसान के पडोसी की नजर उस फसल पर पड़ जाती है और पडोसी अपने परिवार के साथ मिलकर दबंगई दिखाते हुए टाँगी-लाठी के बल पर किसान द्वारा काटी गई फसल खेत से उठा ले जाता है | यही नहीं खेत पर भी कब्जा कर लेता है । गरीब किसान मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास जाता है व न्याय की मांग करता है किंतु पुलिस भी उसकी नही सुनती । ऐसे में पीड़ित परिवार दबंग के दबंगई से दहशत में जीवन व्यतीत करने मजबूर रहता है | उक्त वाक्या किसी कहानी या उपन्यास से लिया गया पात्र नही बल्कि हकीकत है ।

हम बात कर रहे है जिले के दीपका थानांतर्गत ग्राम रंजना का जहां के डीहभांठा में गरीब किसान चैतराम सारथी 48 वर्ष एवं उसका परिवार निवास करता है । गत वर्ष पहले चैतराम के पड़ोस में आकर निवास करने वाले अघनसिंह खडिया द्वारा अपना मकान निर्माण के दौरान आनेजाने हेतु चैतराम से उसकी जमींन का कुछ हिस्सा माँगा । जिससे सहमत होकर चैतराम द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपने जमींन का एक बड़ा हिस्सा अघनसिंह को दे दिया गया । अघनसिंह को दी गई जमींन से ही सटकर चैतराम का कृषि भूमि भी स्थित है ।जिस पर वह किसानी करते आ रहा है।इस वर्ष भी चैतराम ने अपने परिवार के साथ मिलकर उक्त कृषि भूमि पर धान का फसल लगाया और जब फसल पककर तैयार हो गया तो किसान एवं उसका परिवार उत्साहित मन से फसल की कटाई में लग गया और फसल काटकर एक रात के लिए खेत पर छोड़ दिया गया।लेकिन पडोसी अघनसिंह द्वारा गत 31 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ मिलकर टाँगी-लाठी के बल पर दबंगई दिखाते हुए किसान की कटी फसल को उठा ले गया तथा खेत पर भी कब्जा कर लिया । किसान चैतराम ने जब इसका विरोध किया तब आरोपी पक्ष द्वारा पुनः टाँगी-लाठी के बल पर अश्लील गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मार देने की बात कहकर धमकाया । इस घटना के दूसरे दिन 1 नवंबर को पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर दीपका थाना पहुँचा और लिखित शिकायत पुलिस को दी लेकिन कानून के रखवाले वर्दीधारियों ने न्यायसंगत कार्यवाही करने के बजाय एक कागज़ के टुकड़े पर मोबाइल नंबर क्रमांक- 9993106812 व 9993106619 लिखकर और पीड़ित के हाथों में सौंपकर यह कहते हुए चलता कर दिया गया कि यह नंबर रख लो बाद में फोन करना । उधर पीड़ित परिवार के थाने जाने की खबर दबंगई करने वाले परिवार को लगने के बाद से आए दिन जान से मार देने की बात कहते हुए टाँगी-लाठी लेकर गाँव में घूम रहे है।जिससे गरीब किसान व उसका पूरा परिवार दहशत में दिन गुजार रहे है ।

अनहोनी की आशंका को लेकर पीड़ित परिवार जेब में पर्ची लेकर घर से निकल रहे

इस संबंध पर पीड़ित चैतराम का कहना है कि पुलिस से शिकायत पर कोई कार्यवाही अबतक नही हुई । वहीं थाना जाने की खबर लगने पर आरोपी पक्ष द्वारा जान से मार दिए जाने की बात कहते हुए टाँगी-लाठी लेकर गाँव में घूम रहे है |  जिससे उसके व परिवार के जान को ख़तरा है।इसलिए आरोपी अघनसिंह सहित उसके परिवार के 5 सदस्यों का नाम लिखा एक पर्ची जेब में लेकर घर से कही आना जाना कर रहे है । ताकि किसी भी प्रकार के अनहोनी होने की स्थिति में जिम्मेदार आरोपी पक्ष होंगे ।

पटवारी व कोटवार पर भी लगाया गंभीर आरोप

पीड़ित चैतराम ने ग्राम कोटवार एवं पटवारी पर भी गंभीर आरोप लगाए है । उसने बताया कि आरोपी परिवार से मिलकर पटवारी व कोटवार द्वारा उसके नाम की भूमि रिकार्ड पर काटछांट तथा छेड़छाड़ करते हुए उसका नाम मिटा दिया गया है। और उसके नाम पर गाँव में किसी भी प्रकार की कोई जमींन नही होने का दावा भी किया जा रहा है । अब इस पुरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित गरीब परिवार काफी डरा-सहमा हुआ न्याय की आस लगाए अपना दिन व्यतीत कर रहा है ।