एंटरटेनमेंट डेस्क / पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर की सेहत में पहले से सुधार आया है | वायरल और सांस लेने में तकलीफ की शिकायटर के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था | कुछ करीबी मित्र और परिवार के सदस्यों के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है और वे पहले से बेहतर है | परिवार की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि उनके चाहने वालो और फैंस की दुआओ का धन्यवाद, हम चाह रहे है कि वे बेहतर को जाए ताकि उन्हें जल्द घर लाया जा सके | बता दे कि लता मंगेशकर के लिए कई सेलेब्रिटी और करोडो के तादाद में फैंस ने लता मंगेशकर की प्रार्था करते हुए ट्वीट किया | पूरा देश भारत रत्न और भारत की कोकिला लता जी के लिए प्रार्थना कर रहा है |