द रेंडियंट स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान हादसे का शिकार हुई बच्ची के मामले में स्कूल के निदेशक, प्राचार्य और एडवेंचर कंपनी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज | शिक्षाधिकारी ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई |
रायपुर / मंगलवार को हुए द रेंडियंट स्कूल में
एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान हुई बड़ी दुर्घटना के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने
संज्ञान ले लिया है | हादसे का शिकार हुई बच्ची के परिजनों और जिला शिक्षा
अधिकारी ने मिलकर शाला प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है | पुलिस
ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की प्राचार्य भावना दुबे,
निदेशक समीर दुबे और एडवेंचर कंपनी के ख़िलाफ़ एफआईआर
दर्ज कर ली है |
वहीं दूसरी ओर अब
शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है | जिसके बाद स्कूल प्रबंधन विभाग आगे की कार्रवाई
करेगी | बता दें कि घटना के बाद बच्ची बेहद
गंभीर रूप से घायल है |
जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर के अनुसार स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है | जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी | पूर्व की शिकायत में भी जवाब मांगी गई है | बिना अनुमति के आयोजन किया गया है, घटना होने के बाद भी स्कूल की ओर से शासन प्रशासन और विभाग को सूचित नहीं किया गयाहै | पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की प्राचार्य भावना दुबे, निदेशक समीर दुबे और एडवेंचर कंपनी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है | पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की प्राचार्य भावना दुबे, निदेशक समीर दुबे और एडवेंचर कंपनी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है बुधवार को इस पूरे मामले में प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब लिया जाएगा | जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर मान्यता खत्म करने की कार्यवाही की जाएगी | प्राथमिक तौर पर पालकों से मिली जानकारी और सामने आए वीडियो से स्पष्ट है कि स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा में व्यापक लापरवाही बरती है |