VIDEO : जंगली भालुओं की रिहायशी इलाके में एंट्री , लोगों में दहशत का माहौल |   

0
14
राकेश शुक्ला /   

कांकेर /  छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में भालुओं का झुंड लगातार देखा जा रहा है | शहर की गलियों समेत रिहायशी इलाकों में भालू पहुंचने से लोग दहशत में है | बुधवार की सुबह शहर के पास ऑक्सीवन में तीन भालुओ को देखा गया , जिसे देखने लोगों की भीड़ जुटी रही | इस आक्सीवान मे आये दिन भालुओ को देखा जाता है | भालू यहां भोजन और पानी की तलाश में भटक रहे है | जो लोगो के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है | भालुओं द्वारा  लोगों पर हमला किया जा रहा है , बावजूद इसके वन विभाग भालुओ को इंसानी आबादी तक पहुंचने में रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

https://youtu.be/R87li_H52QE