बेडरेस्ट पर अमिताभ बच्चन , ट्वीट कर साझा की ये तस्वीर |

0
16

टरटेनमेंट डेस्क / सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को डॉक्टरों ने बेड रेस्ट करने की सलाह दी है |  इस दौरान अपने प्रशंसकों और समर्थकों को अपनी हेल्थ अपडेट देने के लिए वह सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं | अभिनेता ने कहा है कि उनका शरीर अब उन्हें आराम करने का इशारा दे रहा है | खराब स्वास्थ्य के कारण अमिताभ बच्चन 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) के उद्धाटन समारोह में नहीं जा पाए थे | तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इवेंट में जाना कैंसल करना पड़ा था | 

बीग बी ने रविवार को बिस्तर पर आराम करते हुए खुद की एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर में सिर्फ मोजे पहने उनके पैर दिखाई दे रहे हैं और वह टीवी पर फुटबॉल मैच देख रहे हैं | बीग बी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “फ्लोर, मोजे और प्रीमियर लीग.. पूरे दिन भर..ठीक होने के लिए |”

क्या है अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं | आज 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में सक्रिय हैं |  वे अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकते | उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनमें गुलाबो सिताबो, झुंड, चेहरे, ब्रम्हास्त्र शामिल है |