पिछले सत्तर वर्षों से भारतीय सिखों को जिसका बेसब्री से इंतजार था वो ख्वाहिश आज यानी 9 नवंबर को पूरी हो गई है | श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर भारत-पाकिस्तान के बीच दरार बनी दीवार को आज यानी शनिवार को तोड़ दिया गया और करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोल दिया गया |
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से गुरूनानक देव जी की जयंती पर देश- विदेश में आयोजन किये जा रहे है व लंगर भी चलाए जा रहे है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरूगोविंद जयंती के अवसर पर मुझे भी जाने का माैका मिला था , जिसमें 350 रुपये का सिक्सा जारी किय गया था और गुरूगोविंद सिंह जी के नाम पर एक अस्पताल खोला गया है । पीएम मोदी ने गुरूओं से जुड़ें स्थानों से आने वाली पीढ़ी को जोड़ने की बात की । और कहा कि सुल्लतानपुर लोधी को हेरिटेज बनाने का काम किया जा रहा है । इसके साथ सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों के लिए सप्ताह में 5 दिन के लिए ट्रेन चलाई जा रही है । पंजाब के धार्मिक स्थलों से विदेशों को जोड़ने के लिए हवाई सेवाएं शुरू की गई है । पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए धारा 370 के हटने के बाद अब सिख परिवारों को जम्मू – कश्मीर में सभी सुविधाए मिल पाएंगी ।