रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेन्सी लैंडिंग,बाल- बाल बचे 189 यात्री,हवाई जहाज के इंजन मे लगी आग

0
14

रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम यउस समय अफरा तफरी मच गई जब फ्लाइट नंबर 670 की इमरजेन्सी लैंडिंग की सूचना ATC को प्राप्त हुई । बताया गया कि इस फ्लाइट के यात्रियों की जान जोखिम है, क्योंकि हवाई जहाज के इंजन में आग लग चुकी है । यह फ्लाइट भुणेश्वर से मुंबई की ओर जा रही थी । हरकत मे आए ATC फौरन इमरजेन्सी लैंडिंग की प्रक्रिया पूरी की । चंद मिनटो मे ही फ्लाइट नंबर 670 ने सेफ लैंडिंग किया । इसके उपरांत सभी यात्रियों को सुरक्षित रुप से हवाई जहाज से बाहर निकाल गया । एयरपोर्ट के फायर फयटींग अमले ने फौरन इस हवाई जहाज को अपणे कब्जे मे लेकर आग पर काबू पाया । रायपुर एयरपोर्ट प्रभारी राकेश सहाय के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित है और हालात पूरी तरह से नियंत्रित