बलौदा बाजार स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला : छात्र -छात्राओं और परिजनों के आक्रोश के बाद  सभी 7 आरोपी शिक्षको को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित |      

0
15
लोकेश साहू / 

बलौदा बाजार /  बलौदाबाजार जिले के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरदा में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है | जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत मिलने के बाद शनिवार को लोक शिक्षण विभाग ने सभी आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है |

एक तरफ जहां स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता  है वही दूसरी ओर शिक्षा के नाम को शिक्षको ने ही मैला कर दिया। घटना बलौदाबाजार जिले के लवन चौकी का है जहां शासकीय स्कूल मरदा के आधे दर्जन से भी ज्यादा शिक्षको पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सभी दोषी शिक्षको को पुलिस ने हिरासत में लिया है और कसडोल थाना लाया गया है जहां उनसे पूछताछ की गई | 

 मामला छात्राओं से अश्लील बातें करने का था लेकिन जैसे जैसे पेंच आगे खुलते जा रहे है इससे पता चला है कि पिछले 2 वर्षों से स्कूल के शिक्षक अपने ही छात्राओं से अश्लील हरकतें करते थे और फ़ोन ओर गंदी-गंदी बाते भी करते है| शिकायत करने पर मुख्य परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर देने की धमकी भी देते है। बस इसी डर से किसी भी छात्रा ने इसकी शिकायत नही की लेकिन जब सहन का बांध टूटा और शिक्षको के काले करतूतों को बताया तब सारी असलियत सामने आ गयी | जिसके बाद परिजनों ने विरोध में आसपास के पलको से संपर्क कर बैठक बुलाई और इस विषय मे बात रखी। 

बैठक में सभी आरोपी शिक्षको को भी बुलाया गया जहां उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया और माफ करने की गुहार लगाने लगे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पलको का गुस्सा ऐसा फुटा की सभी दोषी शिक्षको के खिलाफ परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है | जिसमे लिखा है कि शिक्षक छात्राओं से छेड़छाड़ करते है और फोन पर अश्लील बातें भी करते है | लेकिन शिक्षको के धमकी के डर से कभी किसी से शिकायत नही की | लेकिन जब बात बहुत आगे बड़ गयी तब यह बात परिजनो को पता चला। जिसके बाद परिजन सभी शिक्षकों को स्कूल के अंदर ही बंद कर सभी दोषी शिक्षकों को बर्खास्त करने नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते सभी शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विवेचना में जुटी है। इन सबको देखते हुए लोक शिक्षण संचनालय में सभी 7 आरोपी शिक्षको को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के बाद हो सकती है सभी शिक्षकों की बरखास्तगी। सभी आरोपी शिक्षक के नाम रामेश्वर साहू, दिनेश साहू, चंदन दास बघेल, रूप नारायण साहू, लालमन बेरवंश, देवेंद्र कुमार खूंटे, और महेश कुमार वर्मा है जिनको निलंबित किया गया है। फिलहाल सभी 7 दोषी शिक्षकों के खिलाफ धारा 363, 354, 120बी, 34 समेत 08 पास्को और SC-ST एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

https://youtu.be/NY9_SjcTbSk