न्यूज डेस्क / महाराष्ट्र में राजनैतिक संकट गहरा गया है | समय सीमा के भीतर सरकार ना बना पाने के चलते अब राष्ट्रपति शासन के एलान का इंतजार किया जा रहा है | इससे पूर्व अपना इस्तीफा सौंपने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के बारे में जो टिप्पणी की उससे वो आहत है | उन्होंने कहा कि ऐसे बयान तो विपक्ष ने भी नहीं दिए | उधर शिवसेना ने अपने तमाम विधायकों को मुंबई के रंग शारदा होटल में इक्क्ठा रखा है | उसने साफ कर दिया है कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा | संभावना जताई जा रही है कि NDA से नाता तोड़कर शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है |
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया | उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा | महाराष्ट्र मे सरकार बनाने को लेकर शिवसेना की ओर से शुक्रवार तक कोई पेशकश न मिलने की हालत में फड़णवीस ने इस्तीफा दिया | दरअसल 9 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है |
इस्तीफा देने के बाद फड़णवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है | हमने 5 साल तक महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है | उन्होंने आगे कहा, “मै प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करता हूं | सभी हमारे साथ काम करने वाले मंत्रियों और साथियों का शुक्रिया करता हूं | मैने किसानों की हितकारी योजनाओं पर पूरी ईमानदारी से काम किया | सिंचाई परियोजनाओं को आगे बढ़ाया और नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया |”
फडणवीस- सरकार न बना पाने का अफसोस
फडणवीस ने कहा कि महायुति का सरकार न बनना जनादेश का अपमान है | यह गलत है , जनता पर दोबारा चुनाव थोपना गलत है | जनादेश मिलने पर सरकार न बना पाने का अफसोस है | कुछ लोग जानबूझकर बयान दे रहे हैं जैसे हमने विधायकों को अपने घेरे में रखा है | मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे साबित करें या फिर माफी मांगें |
50-50 फॉर्मूले पर नहीं हुई बात-फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे के साथ कई मुद्दों पर काम किया है, लेकिन इस बार मैंने उद्धव ठाकरे को फोन किया तो उन्होंने मुझसे बात नहीं की | शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद को लेकर 50-50 पर मेरे सामने कभी कोई निर्णय नही हुआ | मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी से भी इस बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने भी सीएम पर 50-50 फॉर्म्युले पर किसी भी तरह के फैसले से इनकार किया |
फडणवीस ने कहा कि मैंने खुद फोन कर उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी | उद्धव ठाकरे के करीबी लोग बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं | जब चुनाव साथ मिलकर लड़े थे तो फिर एनसीपी से चर्चा क्यों की जा रही है |
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें लोकसभा चुनावों के दौरान एक बड़ा जनादेश मिला और यहां तक कि विधानसभा में भी हमें सहयोगी के रूप में चुनावों का सामना करना पड़ा | महायुति (महागठबंधन) को स्पष्ट जनादेश मिला | हम 160 से अधिक सीट जीतने में सफल रहे | बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी |