KBC और अमिताभ बच्चन के खिलाफ सड़क पर उतरे शिवसैनिक , इस सवाल पर कर रहे हैं शो के बायकॉट की मांग !

0
12

एंटरटेनमेंट डेस्क / कौन बनेगा करोड़पति के 6 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottKBCSonyTV ट्रेंड करने लगा | कोल्हापुर के शिवाजी पुतला चौक में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ नारेबाजी करके पोस्टर जलाए | ये सारा बवाल शो में छत्रपति शिवाजी महाराज पर पूछे गए सवाल को लेकर हुआ | अब सोनी टीवी ने इस मामले पर ट्वीट कर माफी मांग ली है | 

सोनी टीवी ने लिखा- ‘असावधानी के कारण बुधवार के केबीसी एपिसोड के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गलत ढंग से लिख दिया गया. इसके लिए हमें पछतावा है. हमने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले एपिसोड के लिए खेद व्यक्त किया है.’

दरअसल, केबीसी शो में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम केवल शिवाजी के रूप में लिया गया था | केबीसी के 6 नवंबर के एपिसोड में सवाल पूछा गया था- मुगल शासक औरंगजेब के समकालीन कौन था | ऑप्शन में महारानण प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रंजीत सिंह और ‘शिवाजी’ लिखा था | इसकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं | लोगों का मानना है कि शो में ग्रेट छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम श‍िवाजी लिखकर उनकी डिसरिस्पेक्ट की गई है |