न्यूज डेस्क / एक व्यक्ति के कान में दर्द होने की शिकायत के बाद डॉक्टर ने जब उसके कान को चेक किया तो सब हैरान रह गए कि व्यक्ति के कान में एक जानवर का पूरा परिवार रह रहा था | घटना चीन के गुआंगडोंग प्रांत की है | यहां एक 24 वर्षीय युवक के कान में बहुत तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास पहुंचा| जब डॉक्टरों ने उसके कान की जांच की तो अंदर 10 से ज्यादा बेबी कॉकरोच निकले | इतना ही नहीं इसके अलावा एक बड़ा कॉकरोच भी निकला, जो उनकी मां थी | डॉक्टरों के मुताबिक यह पता नहीं चल सका कि वे कब से कान में थे | डॉक्टरों ने यह भी बताया कि इन कॉकरोचों ने व्यक्ति के कान की आंतरिक नली को काफी नुकसान पहुंचाया है |
हॉस्पिटल के एक ईएनटी (नाक-कान-गले का डॉक्टर) विशेषज्ञ ने कहा, “उसने बताया कि उसके कान में बहुत खुजली होती है और तेज दर्द भी होता है | उसे ऐसा महसूस होता है कि कोई उसके कान को अंदर से खरोंच और खा रहा है | इससे काफी परेशानी हो रही है |” विशेषज्ञ ने कहा, “मुझे 10 से अधिक कॉकरोच के जीवित बच्चे मिले जो कान के अंदर इधर-उधर घुम रहे थे |” डाक्टरों ने कहा कि काले और भूरे रंग वाली मादा कॉकरोच की तुलना में बच्चों का रंग हल्का था और वह छोटे थे |
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह व्यक्ति अपने बिस्तर के पास ही खाना खाता था और वहीं पर जूठा भी छोड़ देता था | उसे इस बात का पता तब चला, जब कॉकरोच कान में हलचल करने लगे |