मुंगेली | ज़िला मुख्यालय के पास के एक गांव में अधजली लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी । पथरिया थाना क्षेत्र के खैरी गाँव में युवक की अधजली लाश देख लोग सन्न रह गए । मृतक के शव की स्थिति देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि उसकी हत्या बहुत ही वीभत्स तरीके से की गयी है । मृतक का गुप्तांग काट दिया गया है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है ।
जानकारी ने अनुसार मृतक जकतापाला गांव के रहने वाला नितेश साहू है । बीते तीन दिनों से वह लापता था । उसके परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी । पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी की उसे लाश मिलने की सुचना मिली ।पतासाजी के दौरान ही शव मिलने की जानकारी पर पुलिस
पहुँची तो शव की पहचान लापता नितेश के रुप में हुई है । मृतक को जिस तरह मारा गया है, वह बेहद विभत्स तरीक़ा है,पुलिस पतासाजी में
जुटी है । जिस विभत्स तरीक़े से यह हत्या हुई है, उससे पुलिस को प्रकरण में
आशनाई का शक है ।