उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। रायगढ़- सारंगढ़ मार्ग पर आज शाम बड़े भंडार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए । घटना की जानकारी के बाद पुसौर पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 7 बजे बड़े भंडार कोरबा वेस्ट के पास अपना काम घर लौट रहे पांच लोगों को सारंगढ़ की तरफ से रायगढ़ की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक क्र. ओडी 07 जी 8420 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई। घटनाकारित वाहन आगे जाकर खेत में पलट गई, वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुसौर थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे तत्काल अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और मृतकों के शवों को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, वहीं घटना से आक्रोशित लोगों को समझाईश देकर शांत कराया गया। बताया जाता है कि मृतक उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले है और आज ही कंपनी में काम करने के लिए यहां पहुंचे थे। बहरहाल पुसौर पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।