
उपेंद्र डनसेना
सारंगढ | सारंगढ पुलिस चोरी की घटना अंजाम देने वाले गिरोह के छह आरोपी को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए जेवर आभूषण ,दो मोबाइल एक मोटर साइकिल तथा चोरी की घटनाओं में शामिल दो अन्य मोटर साइकिल जब्त कर लिया गया है | बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है और गिरोह में शामिल अन्य लोगो की तलाश में जुट गई है |
जानकरी के मुताबिक सारंगढ़ और कनकबीरा पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी | जिसके लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी जितेन्द्र खूँटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान ने सारंगढ व कनकबीरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाया | जिसने सर्चिंग प्रारंभ किया व मुखबिर भी लगाए जिसमें आखिरकार सारंगढ पुलिस को छह चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली जो कि मोटर साइकिल मोबाईल व अन्य कई प्रकार के आभूषण इत्यादि की चोरी की घटनाओं में शामिल थे ।
पुलिस ने उक्त मामले में पूर्व में हुयी शिकायतों के आधार पर जांच प्रारंभ किया था जिसमें ग्राम हसौद चौंकी कनकबीरा में प्रार्थी अजय पटेल द्वारा मोटर साइकिल व आभूषणों की चोरी मूल्य लगभग पचास हजार तथा सारंगढ थाने में दर्ज ग्राम बोईरडीह के राम लक्ष्मण जानकी मंदिर से चोरी हुए आभूषण के मामलों में धारा 380 तथा धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ किया था | जिसमें बीती रात प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी राजु यादव ,लक्ष्मी नारायण चौहान उर्फ गुड्डडन , मनीष श्रीवास , दूधनाथ मिरी मालखरौदा,मुकेश यादव को गिरफ्तार करके उनके जो कि थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान के कुशल मार्गदर्शन एवं कनकबीरा उप निरीक्षक आर सी पैंकरा प्रधान आरक्षक गण जयराम सिदार ,भुवनेश्वर पण्डा,मोतीलाल डनसेना और आरक्षकगण पुरुषोत्तम राठौर वीरेन्द्र भगत पुष्पेन्द्र जाटवर,गणेश पैंकरा, किशोर सिदार की विशेष भूमिका रही ।