
राजनांदगांव के मुख्य सराफा बाजार में मोटर साईकिल सवार शख्स के पीछे कई लोग दौड़े ,इसमें सराफा कारोबारी और उसके मुलाजिम समेत कई स्थानीय राहगीर भी शामिल थे | लेकिन मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे इतने चालाक थे कि वो भीड़ भाड़ वाली रोड में देखते ही देखते नौ दो ग्यारह हो गए | ये लुटेरे शहर के गली चौराहो से सरपट दौड़ते हुए किस ओर गए ,कोई नहीं जान पाया | हालांकि ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंचे एक लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज जरूर पुलिस के हाथ लगा है | इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
शहर के सराफा बाजार स्थित अळंकार ज्वेलर्स में अंगूठी खरीदने पहुंचे एक ग्राहक को देखकर दुकानदार और कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे थे | मंदी के दौर में सोने की अंगूठी खरीदने पहुंचे शख्स को दुकानदार एक से बढ़कर एक अंगूठियां दिखा रहा था | हालांकि ग्राहक के पहनावे को लेकर दुकानदारों की नजर उस समय फटी की फटी रह गई जब उन्होंने इस लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज देखा | उन्हें तब जाकर एहसास हुआ कि सोने की अंगूठी से भरे डिब्बे को ले उड़ने के लिए इस लुटेरे ने सुनियोजित योजना के तहत उनकी दुकान में धावा बोला था | सिर में टोपी और आँखों में काला चश्मा लगाए इस ग्राहक को देखकर दुकानदार को इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि अगले ही पल उसे लगभग दो लाख का चुना लगने वाला है | यह ग्राहक कुछ देर तक अंगूठियों और उसके डिब्बे पर अपनी नजरे गढ़ाए बैठा रहा | एका एक उसने अंगूठी से भरे डिब्बे को पूरी तरह से बंद किया | दुकानदार ने जैसे ही उसकी ओर से अपनी नजरे फेरी फ़ौरन यह ग्राहक दरवाजा खोलकर बाहर की ओर भागा | इससे पहले की उसकी इस हरकत को दुकानदार और वहां मौजूद कर्मचारी भांप पाते यह शख्स देखते ही देखते चंपत हो गया | बताया जाता है कि उसका एक साथी दूकान के बाहर उसकी राह तक रहा था | दुकान से बाहर आते ही यह शख्स उस मोटरसाइकिल पर सवार हुआ | देखते ही देखते यह मोटरसाइकिल हवा से बात करने लगी | चंद पलो में दोनों ही शख्स ओझल हो गए |
आमतौर पर चैन स्नेचिंग की घटनाओ से पुलिस और राहगीर वाकिफ होते है | लेकिन इस अंदाज में सोने की अंगूठियों से भरे डिब्बे को पार करने के लिए लुटेरे ने काफी सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया | शिनाख्ती से बचने के लिए उसने अपना हुलिया तक बदला | यही नहीं उसके हाव भाव को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा पाया कि यह संदिग्ध इस तरह से भाग निकलेगा | पीड़ित कारोबारी ने स्थानीय थाने में इस घटना की FIR दर्ज कराई है | इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सड़को से लेकर कई दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है | उसे उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी धर दबोचे जाएंगे |