डिनर में सोने की थाली और कटोरियों में परोसा गया खाना , शादी के मौके पर आयोजित शाही दावत का वीडियों हुआ वायरल , सक्रिय हुआ आयकर विभाग | देखिये , शाही भोज का नजारा | 

0
13

न्यूज डेस्क / चेन्नई से बड़ा ही दिलचस्प वीडियों सामने आया है | आमतौर पर शाही शादियों में अक्सर चांदी के अलावा अन्य मिश्रित धातुओं के बर्तनों में खाना परोसना आम बात है | लेकिन सोने की थाली , कटोरी और चम्मच में सैकड़ों बारातियों की तिमारदारी का नजारा शायद ही देखने को मिलता है | बताया जाता है कि चेन्नई में तैनात आयकर और पुलिस अफसरों ने जब एक वायरल वीडियों को देखा , तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई | शादी की रस्म अदायगी के दौरान चमचमाते सोने के बर्तनों में खाने का स्वाद ले रहे मेहमानों को देखकर हर कोई हैरत में था | बताया जाता है कि चेन्नई के प्रसिद्ध ज्वेलर ललित के बेटे और दूसरे प्रसिद्ध ज्वेलर GRT की बेटी के विवाह के मौके पर यह शाही भोज आयोजित किया गया था | 

https://youtu.be/sOw_K1qcG3U

सरकारी अफसरों का महकमा यह भी जानकर हैरत में पड़ गया कि दावत के बाद तमाम मेहमानों को सोने की चैन बतौर तोहफा भेंट की गई | बताया जाता है कि जिस किसी ने भी इस वायरल वीडियों को देखा , उसे इस बात का मलाल रहा कि आखिर उसे क्यों नहीं न्योता मिला | भोज का यह वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है | दावत में शामिल होने का जिसे मौका मिला , उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस भोज में उन्हें स्वर्ग के आनंद का एहसास हुआ | भोजन ना केवल लजीज था , बल्कि सोने के सभी बर्तन देखकर वे काफी आश्चर्यचकित थे | मेहमानों के मुताबिक उन्होंने पेट भरकर खाना खाया | ऐसे शाही अंदाज वाले भोजन के न्योते की तो उन्होंने कभी कल्पना ही नहीं की थी |

https://youtu.be/KPxqfnNbcXg

इस शाही भोज के पूर्व दूल्हा-दुल्हन का स्वागत समारोह भी कम आकर्षक नहीं था | शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन सिर से लेकर पैर तक सोने और उसमे रत्न जड़ित आभूषणों से लदे हुए थे | पारंपरिक रस्म अदायगी में भी सोना ही सोना नजर आ रहा था | सोने के दीप-थाल से नव-दंपत्ति की आरती उतारी गई | इसके उपरांत मेहमानों की आरती भी सोने के दीप-थाल से हुई | बताया जाता है कि सोने के बर्तनों की हिफाजत के लिए भी एक टीम तैनात की गई थी | यही नहीं समारोह स्थल में तीसरी आँख से मेहमानों पर नजर भी रखी जा रही थी | कुल मिलाकर यह शाही दावत सिर्फ मेहमानों के लिए ही नहीं बल्कि इस वायरल वीडियों को देखने वालों के लिए भी यादगार बन गई है |